शिमला के जुन्गा में भूस्खलन, चपेट में आए सोए हुए सात लोग, दो मजदूरों की मौत

शिमला, सुरेंद्र राणा: शिमला के जुन्गा में देर रात एक क्रशर साइट के समीप भूस्खलन की घटना सामने आई जिसमें मजदूरों की झोपड़ी चपेट में ढह गई और मलबे में दबने से 2 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 5 लोग बच निकले। घटना की सूचना मिलते ही बचाव कार्य के लिए पुलिस, अग्निशमन, एसडीआरएफ और होम गार्ड की टीम मौके पर पहुँच गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने अग्निशमन और होम गार्ड के जवानों के सहयोग से लगभग एक घंटे में ही मृतकों के शवों को मलबे से बरामद किया।

एडीएम शिमला अजीत भारद्वाज ने बताया कि मृतकों की पहचान 34 वर्षीय राकेश और 36 वर्षीय राजेश कुमार निवासी बिहार के रूप में हुई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है। इसके अतिरिक्त, घायलों में 18 वर्षीय राहुल कुमार, 42 वर्षीय मेघ साहनी, 35 वर्षीय बैजनाथ राम, 45 वर्षीय अशोक राम निवासी बिहार और 20 वर्षीय टोनी कुमार निवासी चम्बा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यहां पहाड़ी पर बेतरतीब कटान इसकी वजह लग रही है। जिला प्रशासन द्वारा मृतकों और घायलों को अंतरिम राहत प्रदान कर दी गई है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours