पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: केंद्र सरकार पंजाब खासकर जिला संगरूर पर विशेष मेहरबानी दिखाने जा रही है। जिला संगरूर में हाई स्पीड बुलेट ट्रेन जल्द ही संगरूर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। यह प्रकटावा भाजपा के वरिष्ठ नेता और जिला इंचार्ज रणदीप सिंह दियोल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए किया। दियोल ने कहा कि केंद्र सरकार बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही है और एक नया हाई स्पीड ट्रैक बिछाने के लिए जगह हासिल करने का काम चल रहा है। जिसका रूट दिल्ली से अमृतसर और संगरूर से चंडीगढ़ तक होगा। 350 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली बुलेट ट्रेन संगरूर, मलेरकोटला, लुधियाना, कपूरथला से अमृतसर जाएगी।
इसके बाद अमृतसर से पठानकोट तक का रूट होगा। दियोल ने कहा कि इस ट्रेन से वैष्णो देवी जाने वाले तीर्थयात्रियों को काफी सुविधा होगी क्योंकि इस बुलेट ट्रेन से कई घंटों का सफर घटकर मात्र डेढ़ से दो घंटे रह ही जाता है। दियोल ने कहा कि दूसरी बुलेट ट्रेन चंडीगढ़, राजपुरा, पटियाला से संगरूर तक जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हमेशा पंजाब के हित के बारे में सोचा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश के साथ-साथ पूरे पंजाब का विकास चाहते हैं। इस मौके पर उनके साथ जिला महासचिव सचिन भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष सुरिंदर शर्मा और नवदीप सिंह भी मौजूद थे।
+ There are no comments
Add yours