जयपुर, सुरेंद्र राणा: ठाकुर कुश्ती अकादमी की महिला पहलवान सोनिका ठाकुर ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाते हुए जयपुर में आयोजित हो रही सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता से रजत पदक हिमाचल प्रदेश की झोली में डाला है।
अपनी उत्कृष्टता का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सोनिका ठाकुर ने लगातार दूसरा पदक सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता से प्रदेश के नाम किया है। इससे पहले यह होनहार महिला पहलवान 2022 में कांस्य और 2023 में रजत पदक जीत चुकी है। सोनिका के पिता ट्रक ड्राइवर हैं। उनका कहना है कि वह अपने सपनों को अपनी बेटी के माध्यम से शत-प्रतिशत साकार करेंगे।
हिमाचल रेसलिंग के अध्यक्ष कुलदीप राणा महासचिव राजेंद्र ठाकुर कोच विवेक ठाकुर टीम मैनेजर सुरेंद्र राणा व कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों ने सोनिका ठाकुर की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और कहा कि साधारण परिवार से संबंध रखने वाली इस पहलवान ने प्रदेश का नाम रोशन किया है।
+ There are no comments
Add yours