पंजाब दस्तक,सुरेंद्र राणा:चंडीगढ़ मेयर चुनाव परिणाम के बाद से शुरू हुआ हंगामा थमता नहीं दिख रहा है। नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के भाजपा मुख्यालय पर विरोध-प्रदर्शन के बाद रविवार को चंडीगढ़ में ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया। इस दौरान पार्टी नेताओं ने नगर निगम में घुसने की कोशिश भी की। मौके पर भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने मोर्चा संभाला और हंगामा कर रहे आप कार्यकर्ताओं व नेताओं को हिरासत में लिया।
पुलिस सभी को बस में बैठाकर ले गई है। पुलिस और आप कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की भी हुई। इस दौरान पार्टी के प्रदेश सह-प्रभारी डॉ एसएस अहलूवालिया फिसल कर सड़क पर गिर पड़े। आम आदमी पार्टी भाजपा पर चुनाव में धांधली का आरोप लगा रही है। मामला पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है।
+ There are no comments
Add yours