शिमला, सुरेंद्र राणा:हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। शिमला सहित अन्य भागों में बारिश हो रही है।
बारिश बर्फबारी से प्रदेश ने शीतलहर बढ़ गई है। राज्य में बर्फबारी के चलते रविवार सुबह दस बजे तक चार नेशनल हाईवे और 518 सड़कें यातायात के लिए ठप थीं। वहीं, 478 बिजली टांसफार्मर भी बंद हैं। इसके कारण कई भागों में ब्लैकआउट चल रहा है। निचले इलाकों में बारिश के साथ धुंध छाई है।
+ There are no comments
Add yours