राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप का जयपुर में शुभारम्भ,1000 से अधिक खिलाड़ी ले रहे है भाग देखिए ये रिपोर्ट

जयपुर, सुरेंद्र राणा: उत्तर पश्चिम रेलवे कीे मेजबानी में 2023 सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप का शुभारम्भ अमिताभ, महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे ने गणपति नगर किक्रेट ग्राउण्ड, जयपुर में किया। इस चैम्पियनशिप में देश के विभिन्न प्रांतो की 28 टीम के 1000 से अधिक पुरूष और महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। शुभारंभ समारोह में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्लेयर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, सुनील कुमार तथा वेटलिफ्टिंग प्लेयर सरिता मोर भी उपस्थित रहें।

इस दौरान हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष कुलदीप राणा और टीम मैनेजर सुरेंद्र राणा भी मौजूद रहे। हिमाचल के 30 खिलाड़ियों इस चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं।

महाप्रबन्धक अमिताभ ने 2023 सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अमिताभ, महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे ने सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षको उपस्थित खेल प्रेमियों तथा आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से अभिनंदन करते हुए कहा कि चैम्पियनशिप में प्रतिभागी सभी खिलाडी एवं उनके प्रशिक्षक खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

उन्होंने कुश्ती खेल की लोकप्रियता के बारे में बताया कि कुश्ती के खिलाड़ियों ने ओलम्पिक सहित अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर हमारे देश को गौरवान्वित किया है।

वन्ही इस दौरान हिमाचल प्रदेश कुश्ती के अध्यक्ष ने कहा कि काफी अच्छी प्रतियोगिता हो रही है। रेलवे इसे करवा रहा है जिससे सभी खिलाड़ियों में काफी उत्साह है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours