शिमला, सुरेंद्र राणा:हिमाचल सरकार ने आज एक साथ 55 तहसीलदार और 89 नायब तहसीलदारों के ट्रांसफर किए हैं। इन्हें इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) के निर्देशों पर बदला गया है। एडिशनल चीफ सेक्रेटरी डॉ. ओंकार शर्मा ने इसे लेकर तबादला आदेश जारी कर दिए हैं।
दरअसल, अप्रैल मई माह में कभी भी लोकसभा चुनाव का बिगुल बज सकता है। इसे देखते हुए ECI ने एक स्टेशन पर तीन साल पूरा करने वाले अधिकारियों को ट्रांसफर करने के निर्देश दे रखे हैं। इससे पहले HAS, HPS और IPS अधिकारियों को बदल चुकी है।
अब राजस्व विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं, क्योंकि नायब तहसीलदार और तहसीलदार दोनों ही प्रत्यक्ष तौर पर चुनाव से जुड़े रहते हैं। ECI को लगता है कि किसी अधिकारी के लंबे समय तक एक स्टेशन पर डटे रहने ले निष्पक्ष चुनाव प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए ECI ने ट्रांसफर करने के निर्देश दिए थे।
+ There are no comments
Add yours