जयपुर में 2 से 5 फरवरी तक होगी नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप, सुरेंद्र राणा प्रदेश की कुश्ती टीम के मैनेजर नियुक्त

0 min read

शिमला, काजल: सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप 2 फरवरी से 5 फरवरी तक जयपुर में होने जा रही है। जिसमे पूरे इंडिया से लगभग 27 टीम भाग लें रही है। सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप के लिए हिमाचल प्रदेश के 30 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिसमें फ्री स्टाइल के 10 खिलाड़ी, गिरको स्टाइल में 10 खिलाड़ी, महिला वर्ग में फ्री स्टाइल में दस खिलाड़ी भाग लेंगे।

शिमला जिला कुश्ती संघ के महासचिव एवम प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुरेन्द्र सिंह राणा टीम के मैनेजर नियुक्त हुए है।

प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने जानकारी दी है कि पिछले महीने चैंपियनशिप ऊना में हुई थी, लगभग 150 महिला व पुरुष पहलवानों ने भाग लिया। जिसमे से 30 खिलाड़ियों का चयन नेशनल चैंपियन शिप के लिए हुआ था। कुश्ती संघ के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है और उम्मीद जताई है कि प्रदेश के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर हिमाचल का नाम रोशन करेंगे।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के महासचिव राजेंद्र ठाकुर भी इस टीम के हिस्सा होंगे। भगत राम, विवेक ठाकुर, कमलेश यादव टीम के कोच होंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours