बैकलॉग भर्ती की मांग को लेकर दृष्टिबाधितों ने सचिवालय के बाहर किया चक्का जाम

शिमला, सुरेंद्र राणा; दृष्टिबाधित संघ तीन महीने से ज्यादा समय से नौकरी की मांग को लेकर धरने पर बैठा है। संघ के लोग आज अचानक सचिवालय पहुंचकर सड़क पर धरने पर बैठ गए। अपनी मांगों को लेकर काफी समय तक यहां चक्का जाम कर दिया और सरकार से भर्ती के लिखित आदेश जारी करने बात पर अड़े रहे। इसके चलते सचिवालय के दोनों ओर गाड़ियों की लाइनें लगी रहीं। प्रशासन को संजौली और बस स्टैंड के लिए आने वाली बसों व अन्य वाहनों को लकड़ बाजार होकर डाइवर्ट करना पड़ा। दृष्टिबाधित संघ ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने इन्हे हटाने के लिए हल्का बल का प्रयोग भी किया। जिसके बाद संघ के सदस्यों ने पुलिस पर उनके साथ बदसलूकी का आरोप लगाया। सदस्यों का कहना है कि जब तक सीएम उनसे आकर बात नही करते हैं वह धरने पर बैठे रहेंगे।

उधर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार दृष्टिबाधितों के बैकलॉग के मामले को देख रही। उन्होंने कहा कि सरकार इनके लिए नियमों में छूट देने पर विचार कर रही है।

दृष्टिबाधित पिछले 97 दिनों से शिमला में क्रमिक अनशन कर रहे हैं। ये सरकारी विभागों में बैकलॉग की भर्तियां कर सभी को एकमुश्त नौकरी की मांग कर रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours