मोहाली, सुरेंद्र राणा; वेव एस्टेट वेलफेयर रेजिडेंट एसोसिएशन मोहाली के चुनाव संपन्न हो गए हैं। मनोज शर्मा व उनकी पूरी कार्यकारिणी को सर्व सम्मति से चुन लिया गया है।
मनोज शर्मा ने वेव एस्टेट के लोगों के लिए अपनी प्राथमिकताएं गिनाई है और कहा है कि वह अपने इस कार्यकाल में जो भी यहां के लोगों को दुश्वारियां पेश आ रही है उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे। जिनमें पानी की समस्या, सड़कों को दुरुस्त करना हो या समस्याएं हैं, उन्होंने इस कार्यकाल के दौरान पूरी ईमानदारी के साथ हल करने का प्रयास करेंगे। इस दौरान उन्होंने पंजाब दस्तक के ब्यूरो चीफ सुरेंद्र राणा से खास बातचीत भी की सुनिए।
इस दौरान वेव स्टेट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रथम अध्यक्ष स्व चीमा की याद में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया और स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। जिसमें आंखों, ब्लड सुगर सहित कई अन्य टेस्ट की सुविधा का लोगों ने लाभ उठाया। लेबर कॉलोनी के काफी जरूरतमंद लोगों ने स्वास्थ जांच शिविर में जांच करवाई। रक्तदान शिविर में 55 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर और कैंप सोहाना हॉस्पिटल के डॉक्टर की निगरानी में लगाया गया। मनोज शर्मा व पूरी कार्यकारिणी ने सभी का आभार जताया है।
+ There are no comments
Add yours