शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 14 फरवरी से शुरू होगा। राज्यपाल की मंजूरी के बाद बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 फरवरी को आगामी वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगे। वर्तमान कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सुक्खू का यह दूसरा बजट होगा। 14 फरवरी से शुरू होने वाला सत्र 29 फरवरी को संपन्न होगा। इसमें कुल 13 सिटिंग रखी गईं।
बजट पर तीन दिन होगी चर्चा
15 फरवरी को 2023-24 का अनुपूरक बजट प्रस्तुत होगा। 15 व 16 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी। 18, 24 व 25 फरवरी का अवकाश रहेगा। 19, 20 और 23 फरवरी को बजट अनुमानों पर चर्चा होगी। 29 फरवरी को सत्र खत्म होते ही कांग्रेस सरकार इलेक्शन मोड पर आ जाएगी।