वेव एस्टेट मोहाली में धूमधाम से मनाया गया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, सत्यनारायण बोले सेक्टर 85 में जल्द बनेगा मंदिर और गुरुद्वारा

मोहाली, सुरेंद्र राणा: वेव एस्टेट मोहाली में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन दिवाली का जैसा माहौल रहा। इस कार्यक्रम की तैयारी पहले ही शुरू की जा चुकी थी जिसमें अखंड रामायण पाठ शोभायात्रा और कई अन्य कार्यक्रम किए गए। लोगों ने अपने घरों को सुंदर लाइटों से सजाया और घरों पर दीपक जलाकर दिवाली की तरह प्रभु श्री राम के अयोध्या मंदिर में विराजमान होने का जश्न मनाया।

नन्ही वेव एस्टेट सेक्टर 85 के लोगों काफी उत्साह देखने को मिला। रामायण के पाठ के बाद भजन कीर्तन किया गया और भंडारे का आयोजन किया गया।

पूरे देश में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को दिवाली की तरह माहौल देखने को मिला। गांव से लेकर शहर लाइटों से जगमगा उठे। पटाखे फोड़े गए। घरों में दीपक जलाए गए। आखिर हो भी क्यों ना भगवान श्री राम 500 सालों के बाद अपने मंदिर में विराजमान हुए हैं।

वन्ही अब वेव स्टेट के लोगों को भी आस है कि सेक्टर 85 में भी जल्द गुरुद्वारा और मंदिर का निर्माण होगा। मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि उनकी हाल ही में वेव प्रबंधन के साथ बातचीत हुई है जिसमें उन्हें आश्वासन दिया गया है कि उन्हें जल्द ही 10 से 12 दिनों में मंदिर और गुरुद्वारा के लिए जमीन दे दी जाएगी। उन्होंने बताया बताया कि जिसके बाद मंदिर और गुरद्वारे में मत्था टेकने दूर नहीं जाना पड़ेगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours