असम में मोरीगांव जिले के आयुक्त ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत सड़क पर नुक्कड़ सभा और पदयात्रा नहीं करने की अपील की है। दरअसल, रविवार को इस यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गाड़ियों पर हमले किए गए थे। इसी को देखते हुए आयुक्त ने राहुल गांधी को पदयात्रा करने से रोका है।
जिला आयुक्त ने राहुल गांधी को पदयात्रा करने से रोका
जिला आयुक्त देवाशीष सरमा ने कहा, ‘खुफिया इनपुट के आधार पर जिला अधिकारियों को इसमें कुछ शरारती तत्वों के शामिल होने की आशंका है। जो देश में एक साथ दो कार्यक्रम राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और भारत जोड़ो यात्रा का फायदा उठाकर देश की शांति को भंग करना चाहते हैं।
उन्होंने आगे कहा, ‘राहुल गांधी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मोरीगांव जिले में कानून व्यवस्था में व्यवधान को रोकने की जिम्मेदारी हमारी है। हम अनुरोध करते हैं कि वह बिहुटोली पुलिस प्वाइंट पर नुक्कड़ सभा और पदयात्रा से दूर रहें।’ बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी को प्रतिष्ठित वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान पर जाने से रोक दिया गया।
+ There are no comments
Add yours