पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा; हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने स्कूल लेक्चरर के लिए पीएचडी में विशेष कोटा खत्म कर दिया है। अब एचपीयू के विभिन्न विभागों में पीएचडी के लिए स्कूल लेक्चरर के लिए सीट आरक्षित नहीं रहेगी। पीएचडी में विशेष सीट आरक्षण की सुविधा अब केवल कॉलेज और विवि के शिक्षकों को ही मिलेगी।
उन्हीं के लिए विभागों में सुपरन्यूमरेरी सीट अलग से आरक्षित होगी, जिनमें उनको प्रवेश दिया जाएगा। ईसी की 26 दिसंबर को हुई बैठक में लिए फैसले की विवि ने अधिसूचना जारी कर दी है।
प्रदेश में 17, 500 स्कूल लेक्चर इस फैसले से प्रभावित हुए हैं। स्कूल लेक्चर को अब पीएचडी में प्रवेश के लिए आम छात्रों की तरह प्रक्रिया से गुजरना होगा। पहले एचपीयू में एमफिल में स्कूल और कॉलेज के शिक्षकों के लिए एक सीटें आरक्षित रहती थी। एमफिल बंद होने के बाद पिछली सरकार के कार्यालय में विवि ने पीएचडी में स्कूल-कॉलेज के शिक्षकों के लिए हर विभाग में एक सीट आरक्षित करने की सुविधा दी थी। जिससे दिसंबर में हुई ईसी की बैठक में बदल दिया गया। अब स्कूल लेक्चरर को इस सुविधा से बाहर कर दिया गया है। विवि के कुलसचिव डाॅ. वीरेंद्र शर्मा की ओर अधिसूचना जारी की गई।
+ There are no comments
Add yours