शिमला में काली बाड़ी से राम मंदिर तक निकाली गई शोभा यात्रा

शिमला, सुरेंद्र राणा: अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आने की खुशी में पूरे देश में अनेको कार्यक्रम किए जा रहे हैं। प्रदेश की राजधानी शिमला भी राममय हो गई है। इसी कड़ी में सभी धार्मिक सभाओं द्वारा शिमला के कालीबाड़ी से लोअर बाजार होते हुए राम मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे ढोल नगाड़ों के साथ जश्न का माहोल देखने को मिला।

सूद सभा शिमला के अध्यक्ष राजीव सूद ने कहा कि सैंकड़ों साल के बाद यह पावन मौका आया है। शिमला को सजाया गया है। काली बाड़ी से राम मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

कल से मंदिर में अखंड पाठ किया जाएगा। 22 को अयोध्या के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा जाएगा। शाम को रिज पर आतिशबाजी कर इस दिन को दिवाली की तरह उत्सव मनाया जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours