चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: मांगें पूरी नहीं होने और राज्य सरकार की ओर से बातचीत के लिए कोई आमंत्रण न मिलने पर द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन ने तीन दिन हड़ताल और बढ़ा दी है। एसोसिएशन के प्रधान जयबीर चहल ने बताया कि उन्होंने सांकेतिक धरना देकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की पूरी कोशिश की, मगर सरकार से अब तक बातचीत का कोई बुलावा नहीं आया है।
एसोसिएशन की बहुत ही जायज मांगें हैं, जिन्हें सरकार को स्वीकार कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनसे बातचीत नहीं करती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन ने अपने धरने को छठे चरण में ले जाने का फैसला किया है। राज्यभर के पटवारी व कानूनगो अब 23, 24 और 25 जनवरी को भी धरने पर रहेंगे।
तीन जनवरी से लगातार हड़ताल पर पटवारी व कानूनगो
एसोसिएशन पिछले तीन जनवरी से लगातार हड़ताल पर है। इससे लोगों के रजिस्ट्री से संबंधित व इंतकाल, जमाबंदी, डोमिसाइल व अन्य काम प्रभावित हो रहे हैं। लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। एसोसिएशन की मुख्य मांगें वेतनमान और भर्ती को लेकर है। पिछले कई सालों से पटवारियों की भर्ती नहीं हुई है। वहीं, एसोसिएशन की हड़ताल के समर्थन में सर्व कर्मचारी संघ भी उतर आया है। सभी जिलों में एसोसिएशन ने उपायुक्त के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भिजवाए है।
+ There are no comments
Add yours