शिमला में सचिवालय के बाहर JOA IT 817 का विरोध प्रदर्शन, सरकार से फाइनल रिजल्ट निकालने की लगा रहे गुहार, सीएम का अभी भी सचिवालय के बाहर कर रहे इंतजार

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में JOA IT पोस्ट कोड 817 की भर्ती प्रक्रिया लगभग 4 वर्षों से लटकी है। कोर्ट की क्लीयरेंस मिलने के बाद भी 817 के अभ्यर्थियों का फाइनल रिजल्ट नहीं निकल पाया है जिससे हताश होकर अभ्यर्थी आज शिमला सचिवालय के बाहर पहुंचे और सरकार के खिलाफ अपना रोष जाहिर करते हुए तुरंत रिजल्ट निकालने की सरकार से गुहार लगाई है।

JOA, IT पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थी ने बताया कि कई बार मुख्यमंत्री, मंत्रियों से मिले हैं और रिजल्ट को निकालने की बार-बार मांग की गई है। हर बार केवल आश्वासन ही दिए जा रहे हैं जिसके चलते अभ्यर्थियों को कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।

अभ्यर्थी सौरव शर्मा ने कहा कि रिजल्ट को लटकाने का दोनों ही सरकारों में प्रयास हुआ है। बेरोजगारों के साथ सरकार मजाक कर रही है।बार-बार मुख्यमंत्री कई मंच से रिजल्ट निकालने की बात कह चुके हैं लेकिन इतना समय भी जाने के बाद भी बेरोजगारों के हाथ खाली हैं। सरकार बेरोजगारों को समस्या को समझे और तुरंत फाइनल रिजल्ट घोषित करें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours