पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: उत्तर भारत में पहाड़ से लेकर मैदान तक जमा देने वाली ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। घने कोहरे के साथ भीषण शीतलहर ने मुश्किलें और बढ़ा दी है। पंजाब में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन रात का तापमान माइनस में दर्ज किया गया। -0.4 डिग्री के साथ नवांशहर (एसबीएस नगर) राज्य में सबसे ठंडा रहा। दृश्यता कम होने से यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई है।
पंजाब में रात के तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। वहीं, पटियाला की मारकल कॉलोनी में कमरे में ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सो रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई। सभी मूलरूप से बिहार के रहने वाले थे। मृतकों में शाहबाज खान (29), उसकी पत्नी जरीना खान (25), पांच साल की बेटी रुकैया व तीन साल का बेटा अरमान शामिल हैं।
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल कड़ाके की इस ठंड से राहत नहीं मिलेगी। विभाग ने बुधवार के लिए पंजाब के सात जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर में बेहद घना कोहरा पड़ने की भविष्यवाणी की है। इसके साथ ही इन जिलों में सीवियर कोल्ड डे की स्थिति रहेगी व शीत लहर भी चलेगी। जबकि बाकी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गुरुवार से लेकर अगले तीन दिनों का यलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार सुबह बेहद घना कोहरा छाए रहने के चलते बठिंडा में दृश्यता शून्य दर्ज की गई। वहीं पटियाला में 25 मीटर और लुधियाना व अमृतसर में 50-50 मीटर की दर्ज की गई।
+ There are no comments
Add yours