मेयर चुनाव से पहले चरम पर उठापटक, भाजपा पार्षद काला आप में शामिल

1 min read

चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए शनिवार को नामांकन भरे गए। इससे पहले राजनीतिक उठापटक चरम पर दिखी।

कुछ दिन पहले आप के एक पार्षद भाजपा में शामिल हुए थे, वहीं शनिवार को भाजपा पार्षद गुरचरणजीत सिंह काला ने आप का दामन थाम लिया। काला की एक वीडियो जारी हुई है जिसमें वो कह रहे हैं कि उनके ऊपर किसी का प्रेशर नहीं है। उनके परिवार को गुमराह किया गया है।

कांग्रेस के मेयर पद उम्मीदवार-जसबीर बंटी
कांग्रेस ने मेयर पद पर पार्षद जसबीर सिंह बंटी को मैदान में उतारा है। सीनियर डिप्टी मेयर गुरप्रीत सिंह गाबी और डिप्टी मेयर के लिए निर्मला देवी मैदान में होंगी। आज सभी ने नामांकन भर दिया है।

आप के मेयर पद उम्मीदवार-कुलदीप टीटा
आम आदमी पार्टी ने पार्षद कुलदीप टीटा को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है। नेहा को सीनियर डिप्टी मेयर और पूनम को डिप्टी मेयर के लिए प्रत्याशी बनाया गया है। तीनों ने नामांकन भर दिया है। आप के सभी पार्षद रोपड़ के एक रिसॉर्ट से चंडीगढ़ पहुंचे थे। अब वे फिर वापस वहीं चले जाएंगे।

भाजपा के मेयर पद उम्मीदवार-मनोज सोनकर
भाजपा ने मेयर पद के लिए मनोज सोनकर को उम्मीदवार बनाया है। वहीं सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए कुलजीत संधू और डिप्टी मेयर पद के लिए राजिंदर शर्मा का नाम घोषित किया गया है।

18 जनवरी को होंगे मतदान, मेयर के लिए दो बार हो सकती है वोटिंग
सेक्टर-17 स्थित नगर निगम कार्यालय में सुबह 11 बजे से मेयर चुनाव की कार्यवाही शुरू होगी। सबसे पहले मेयर पद के लिए मतदान होंगे और उसके बाद सीनियर डिप्टी मेयर और फिर डिप्टी मेयर के लिए वोट डाले जाएंगे। वोटिंग बैलेट पेपर के माध्यम से कराई जाएगी।

इस बार कांग्रेस ने भी उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं। अगर 18 से पहले वह नाम वापस नहीं लेते हैं तो त्रिकोणीय मुकाबला होगा। ऐसी स्थिति में मेयर चुनाव के लिए दो बार वोटिंग होगी। पहली बार में अगर कोई पार्टी 19 के आंकड़े को नहीं छू पाती है तो सबसे कम वोट पाने वाली पार्टी मेयर चुनाव के रेस से बाहर हो जाएगी और दोबारा मेयर के लिए बाकी बची दोनों पार्टियों के लिए वोटिंग होगी। इस स्थिति में किंग मेकर कांग्रेस होगी। कांग्रेस के पार्षद जिसे वोट देंगे वह मेयर बन जाएगा और अगर कांग्रेस ने वोट नहीं देने का फैसला किया तो भी वर्तमान आंकड़ों के अनुसार भाजपा का मेयर बन जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours