शिमला, सुरेंद्र राणा; बैंक खाते से आधार नंबर नहीं जोड़ने पर हिमाचल प्रदेश के 11,874 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति रोक दी गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को दी जाने वाली पोस्ट और प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत इन विद्यार्थियों को वर्ष 2022-23 की किस्त जारी नहीं की है।
प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में 7,269 और पोस्ट मैट्रिक में 4,605 विद्यार्थी शामिल हैं। शैक्षणिक सत्र 2023-24 का बजट लेने को सभी नियम पूरे करने के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों को निर्देश दिए है।
आधार नंबर से नहीं जोड़े गए बैंक खातों वाले आवेदनों को अब शिक्षण संस्थान स्तर पर ही सत्यापित करने को कहा है। अगर पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति राशि लेने के लिए बैंक खाते को आधार नंबर से नही जोड़ते हैं तो ऐसे आवेदनों को सत्यापित नहीं करने के सख्त निर्देश भी दिए हैं।
शनिवार को उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों, निजी और सरकारी स्कूलों-कॉलेजों के प्रिंसिपलों सहित विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और रजिस्ट्रार को आधार नंबर से बैंक खातों काे जोड़ने के लिए विद्यार्थियों को जागरूक करने को कहा है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से इस बाबत पत्र जारी किया गया है।