जालंधर में अपराधों पर लगेगी रोक, पुलिस ने कसी कमर, जानें क्या है प्लान

1 min read

जालंधर, सुरेंद्र राणा; शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने शहरवासियों की सुरक्षा के लिए एक विस्तृत मास्टर प्लान तैयार किया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना है। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य एक तरफ शहर की सुरक्षा को मजबूत करना और दूसरी तरफ अपराध को रोकना है। शहरवासियों की सुरक्षा के लिए यह फुलप्रूफ प्लान बहुत ही सावधानी से तैयार किया गया है और इसे पूरी तत्परता से लागू किया जाएगा।

पुलिस बताया कि इस योजना के तहत शहर में 31 रेड अलर्ट नाका प्वाइंट के साथ-साथ 31 सिटी सीलिंग नाका प्वाइंट स्थापित किए जाएंगे। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि गश्त के लिए पुलिस की 26 जेब्रा गाड़ियां, 16 रोमियो गाड़ियां, सात बोलेरो कैंपर तथा 20-20 स्कॉर्पियो एवं बोलेरो वाहन तैनात किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि किसी भी रेड अलर्ट की स्थिति में सुरक्षा के लिए लगभग 300 पुलिस कर्मियों को तुरंत तैनात किया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि 20 जी.ओ., सभी एस.एच.ओज, सभी पुलिस चौकियों के इंचार्ज, पुलिस लाइन के इंस्पैक्टरों/सब-इंस्पैक्टरों और 4 ट्रैफिक जोन प्रभारियों को उनके अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह उन्होंने कहा कि जहां भी जरूरत होगी प्राथमिकता के आधार पर बैरिकेडिंग, लाइट और कैमरे लगाए जाएंगे। सभी पुलिस कर्मियों को अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर समय पर रिपोर्ट करना सुनिश्चित करके अपनी ड्यूटी पूरी लगन से करने के लिए कहा गया है और कहा है कि किसी भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours