वेव एस्टेट में 22 जनवरी को होंगे कई कार्यक्रम, राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के घर घर जाकर दिए जा रहे निमंत्रण पत्र, प्रधान सत्यनारायण ने लोगों से किया ये आग्रह

1 min read

मोहाली,सुरेंद्र राणा: श्री अयोध्या जी में 22 जनवरी को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। देश भर में राम के भक्तों में इस दिन का इंतजार हैं। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में निमंत्रण पत्र बांटने की शुरुवात मोहाली के वेव एस्टेट में कर दी गई है। वेव एस्टेट मन्दिर कमेटी के प्रधान सत्य नारायण शर्मा ने कहा कि लोगों को घर पर जाकर निमंत्रण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वेव एस्टेट के मंदिर, गुरुद्वारा वाले स्थान पर 21 जनवरी को श्री रामायण जी का पाठ व 22 जनवरी की शाम को भोग ,सुंदर कांड का पाठ, दीपोत्सव व लंगर के आयोजन किए जाएंगे। निमंत्रण पत्र देकर वेव एस्टेट के लोगों को निमंत्रण पत्र देकर पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि निमंत्रण वेव एस्टेट के हर एक घर तक पहुँचाने के लिये अपनी वेव एस्टेट के हर एक ब्लॉक की अलग अलग गली, हर एक सोसाइटी के अलग अलग ब्लॉक से कार सेवकों कि अवश्यकता हैं। ताकि हर एक कार सेवक को 8-10 घरों तक ही ये निमंत्रण पत्र बाँटने पड़े।

सत्यनारायण शर्मा ने सेक्टर 85 और 99 के लोगों से आग्रह किया है कि उनके मोबाइल नंबर 9888584657 पर अपना नाम , कोठी/ फ़्लैट व मोबाईल नंबर भेजें व प्रभु के इस कार्य में हाथ बँटा कर अपना सहयोग कर पुण्य का भागीदार बनें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours