शिमला, सुरेंद्र राणा: हिंट एंड रन कानून के विरोध में हड़ताल पर बैठे ड्राइवरों की हड़ताल से प्रदेश में हालात खराब होते जा रहे हैं। पेट्रोल की किल्लत जैसी स्थिति पैदा हो रही है। राजधानी शिमला के कई पेट्रोल पंप ड्राई है तो जहां पेट्रोल मिल रहा है वहां गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शिमला में पेट्रोल पम्प पर तेल भरवाने के लिए होड़ मची हुई है। स्थिति न बिगड़े ट्रेफिक सुचारू रूप से चलता रहे इसके लिए पेट्रोल पम्प पर चार से पांच पुलिस कर्मी तैनात किए है। वाहन चालकों का कहना है कि पैट्रोल के लिए लंबी कतारों में खड़े होकर डेढ़ दो घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा हैं। कुछ जगह तो पेट्रोल नही मिल रहा है जहां हैं वहां लंबी लाइनें लगी हैं।
+ There are no comments
Add yours