काजा और ताबो में नए साल से वाहनों के प्रवेश पर लगेगा शुल्क, समदो में लगेगा बैरियर

1 min read

लाहौल स्पीति: काजा और ताबो में हिमाचल सहित देशभर के विभिन्न हिस्सों से आने वाले वाहनों से प्रवेश शुल्क वसूल किया जाएगा। नए साल से फीस की वसूली शुरू होगी। साडा डेवलपमेंट फीस की वसूली के लिए समदो में बैरियर स्थापित किया जाएगा। काजा और ताबो में पर्यटकों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है। इसके चलते इन क्षेत्रों में ठोस कूड़ा प्रबंधन, सीवरेज प्रबंधन के लिए विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के पास वित्तीय अभाव है।

जनता के हित के लिए साडा डेवलपमेंट फीस की वसूली शुरू करने का फैसला किया है। बैठक में लिए फैसले के मुताबिक आरएलए स्पीति के निजी वाहनों को शुल्क से छूट है। साथ ही स्पीति आरएलए में पंजीकृत निजी और स्थानीय निवासियों के देश के किसी भी अन्य आरएलए में वाहन पंजीकृत होंगे, तो उनसे शुल्क नहीं लिया जाएगा। किन्नौर जिले के स्पीति के साथ सटे गांव सुमरा गांव के लाेगों के वाहनों पर भी शुल्क नहीं लगेगा।

सर्दियों में समदो में ही डेवलपमेंट फीस एकत्रित की जाएगी। जबकि गर्मियों में काजा-मनाली मार्ग खुलने पर लोसर में फीस बैरियर स्थापित किया जाएगा, जो 1 जून 2024 को शुरू किया जाएगा। फीस एकत्रित करने के लिए आउटसोर्स पर व्यक्ति नियुक्त किए जाएंगे। फिलहाल अभी लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी फीस को एकत्रित करेंगे।

आरएलए स्पीति में पंजीकृत टैक्सी वाहनों के लिए भी सालाना शुल्क की दरें तय की गई हैं। इन्हें पास साडा की ओर से दिया जाएगा जो एक साल तक मान्य होगा। उन्हें हर ट्रिप पर शुल्क नहीं देना होगा। बड़े वाहन जैसे मैक्सी और ट्रेवलर के लिए 2,500 रुपये सालाना और 1,500 रुपये फीस छोटे वाहनों के लिए तय की गई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours