ताजा ख़बरें

Monday, January 13 2025

New Year को लेकर हो जाएं सावधान… हुल्लड़बाजी की तो जाएंगे थाने, ऊंची आवाज में गाने बजाए तो कटेगा चालान

0 min read

इस दौरान किसी भी तरह की हुल्लड़बाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा करने वालों पर केस दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा अगर किसी ने शराब के नशे में गाड़ी चलाई तो उस पर कार्रवाई होगी। चेकिंग के लिए पुलिस टीमें एल्कोमीटर लेकर विभिन्न इलाकों में तैनात रहेंगी।

अगर किसी ने गाड़ी में ऊंची आवाज में गाने चलाए तो उसका चालान किया जाएगा। इसके अलावा एडीसीपी ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चाहल ने बाजारों को रूट डायवर्ट किए हैं। नव वर्ष के जश्न के दौरान अति संवेदनशील पीपीआर मार्केट, माडल टाउन में अतिरिक्त पुलिस टीमें तैनात की गई हैं।

सुरक्षा इंतजामों को लेकर पुलिस अधिकारियों ने मीटिंग की है और सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान 500 से अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

मार्केट रात 11 बजे तक खुलेगी

जिला प्रशासन में मार्केट खोलने का समय रात 11 बजे तक तय किया हुआ है, लेकिन नव वर्ष की संध्या पर रात 12 बजे तक दुकानें खोलने की छूट रहेगी। पीपीआर मार्केट के प्रधान जीएस राजा ने कहा मार्केट एसोसिएशन की ओर से 13 सदस्यों की टीम का गठन किया है, जो पुलिस के साथ रहेगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours

‘पंजाब में झांकी पर हो रही राजनीति दुर्भाग्‍यपूर्ण’, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत बोले- कमेटी के सदस्य करते हैं झांकियों का चयन

सुविधा! Punjab देश का Black Spot की जानकारी देने वाला बना पहला राज्य, सड़क पर वाहन चालकों को मिलेगा Voice अलर्ट

You May Also Like: