नौकरी की आस से एक बार फिर धर्मशाला में सीएम से मिला करुणामुलक संघ, फिर मिला वही आश्वासन जो आज तक पूरा न हो सका

1 min read

धर्मशाला, सुरेंद्र राणा: करुणामूलक संघ अपनी मांगों को लेकर आज विधानसभा (धर्मशाला)के तपोवन मे पहुंचे ! जिसमें हर एक विधानसभा के करुणामूलक आश्रित नौकरी की आस लेकर सुखविंदर सिंह सुक्खु से मिले !

करुणामूलक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार मीडिया प्रभारी गगन कुमार व आई टी सेल पदाधिकारी गुलशन कुमार द्वारा मुख्यमंत्री को करुणामूलक नौकरी बहाली का ज्ञापन सोपा गया इसमें संघ द्वारा अपनी मांगे रखी गई !!

लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु द्वारा इन्हें एक बार फिर से आश्वासन दिया गया ! जिससे समस्त परिवार मुख्यमंत्री के आश्वासन पर नाराज दिखे !! बता दे कि यह परिवार लगभग तीन से चार सालों से करुणामूलक नौकरी बहाली प्रयास कर रहे लेकिन आश्वासन के इलावा इनको कुछ नहीं मिल रहा !

सरकार द्वारा गलत नीतियां ओर निर्णय इन करुणामूलक परिवारों पर अमल मे लाये जा रहे !

विधानसभा चुनाबो के समय वादे किये गये ! कि सरकार बनते ही बिना किसी शर्त से करुणामूलक नौकरियां बहाल की जाएगी ! पर सरकार अब इन करुणामूलक परिवारों को अनदेखा कर रही !!

संघ के पदाधिकारियो द्वारा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु से मांग रखी गई कि जल्द से जल्द करुणा मूलक संघ के पदाधिकारियो की एक टीम की आधिकारिक स्तर पर बैठक करवाई जाए ! जिसमें मुख्यमंत्री वह सरकार के अधिकारी सम्मिलित हो ओर इन करुणामूलक भतियों पर का कोई हल निकाला जा सके !

मुख्य मांगें:-

1) आगामी कैबिनेट में पॉलिसी संशोधन किया जाए जिसमें 5 लाख आय सीमा निर्धारित की जाए जिसमें एक व्यक्ति सालाना आय शर्त को हटाया जाए |

2) वित विभाग के द्वारा रेजेक्टेड केसों को कंसिडेर न करने की नोटिफिकेशन को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया जाए| और रेजेक्टेड केसों को दोवारा कंसिडेर करने की नोटिफिकेशन जल्द की जाए |

3) जिन विभागों बोडो निगमो और यूनिवर्सिटी में खाली पोस्टें नही है उन केसों को अन्य विभाग में शिफ्ट करके नोकरियाँ दी जाए |

4) क्लास-C व क्लास-D में कोटे की शर्त को हमेशा के लिए हटा दिया जाए !

5) योग्यता के अनुसार क्लास-c व क्लास-D के सभी श्रेणियों (Technical+ non Techanical) के सभी पदों में नोकरियां दी जाए ताकि एक पद पर बोझ न पड़े।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours