पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब के बठिंडा में कांग्रेस की विशाल रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। नवजोत सिंह सिद्धू ने 2024 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बठिंडा के गांव महाराज से अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने ‘जीतेगा पंजाब रैली’ को संबोधित किया। सिद्धू ने कहा कि पंजाब को अच्छे किरदार वाले लोगों की जरुरत है। उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल ने माफी मांगकर साबित कर दिया कि उन्होंने गुनाह किया था। कैप्टन ने भी पंजाब को लूटा है। इस बीच सिद्धू ने कहा कि मैंने चन्नी से कहा था कि अगर राज अच्छा करोगे तो दोबारा कांग्रेस जीतेगी लेकिन वह भी नहीं माने।
उधर, कांग्रेस के पूर्व विधायक रमिंदर आवला ने कहा कि कांग्रेस को अपने बलबूते पर आगामी चुनाव लड़ना चाहिए। आप सरकार ने मौड़ रैली में लोगों को लाने की खातिर सरकारी पीआरटीसी की बसों का इस्तेमाल किया है लेकिन कोई भी बस पूरी तरह से भरी नहीं थी। आपको बता दें कि रविवार को ही मौड़ मंडी इलाके में आम आदमी पार्टी की ‘विकास क्रांति’ रैली है। उधर, कांग्रेस विधायक ने कहा कि वाहनों की पार्किंग की खातिर एक किसान की फसल को रौंद दिया गया है। हालांकि इस बारे में किसान ने अभी तक कुछ नहीं कहा है।
+ There are no comments
Add yours