मान सरकार पर भड़के नवजोत सिद्धू, कहा-केंद्र से मिले फंड का नहीं कर रही सही

0 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: बठिंडा के गांव महिराज में रविवार को कांग्रेस की रैली है। रैली से एक दिन पहले शनिवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू बठिंडा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा साथ ही पार्टी के साथ गठबंधन पर भी राय दी।

सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार से जिस मकसद के लिए अब तक हजारों करोड़ रुपये का फंड हासिल किया, वह उस मकसद के लिए उपयोग नहीं किया गया। इसी कारण अब केंद्र ने आप सरकार को फंड देने से इनकार कर दिया है।

सिद्धू ने कहा कि लगातार आमदनी में कटौती होने के कारण राज्य में फाइनेंशियल इमरजेंसी लगने के हलात पैदा हो गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले केजरीवाल और भगवंत मान राज्य के लोगों से बडे़ बडे़ वादे करते थे कि आप सरकार बनने पर कोई धरना नहीं लगेगा, कोई हड़ताल नहीं होगी, भ्रष्टाचार एवं नशा समाप्त होगा लेकिन सरकार के बनते ही ये सब कुछ दोगुना हो गया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि अब राज्य की तहसीलों में डबल भ्रष्टाचार चल रहा। नशे के मुद्दे पर सिद्धू ने कहा कि जब तक नशा तस्करों एवं पुलिस का गठजोड़ खत्म नहीं होता तब तक नशा समाप्त नहीं हो सकता। इसके लिए राज्य सरकार को पॉलिसी बनानी होगी। लेकिन मुख्यमंत्री मान तो केंद्र से हासिल कर्ज पर अपने मुखी केजरीवाल के साथ जहाजों की सैर कर रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours