नड्डा आएंगे हिमाचल, करेंगे सुंदरनगर कार्यालय उद्घाटन : बिंदल

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा; भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने बताया की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल दौरे पर आएंगे। 15 दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष विजयपुर बिलासपुर पहुंच जाएंगे जहा उनका रात्रि ठहराव रहेगा।

16 दिसंबर को प्रातः 10:00-12:00 बजे तक बिलासपुर में नड्डा जी का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
उसके उपरांत वह बिलासपुर से सुंदरनगर सड़क मार्ग द्वारा जाएंगे। नड्डा 12:30 बजे सुंदरनगर पहुंच जाएंगे।

दोपहर 12:30-1:00 बजे सुंदरनगर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अभिनंदन कार्यक्रम एवं रोड़ शो में भाग लेंगे। दोपहर 1:15 बजे जेपी नड्डा जिला सुंदरनगर के नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 1:30 बजे – कार्यालय अवलोकन होगा। दोपहर 1:45-3:00 बजे – अभिनंदन एवं सम्बोधन होगा।

उसके बाद जेपी नड्डा सुन्दरनगर से मण्डी (मुख्यमंत्री संवाद केन्द्र) सड़क मार्ग से जाएंगे जहां सांय 4:00-5:30 बजे तक वह विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी से रथ यात्रा के माध्यम से जुड़ेंगे। सांय 5:30 बजे जेपी नड्डा कुल्लू के लिए रवाना होंगे और उनका रात्रि ठहराव कुल्लू में ही रहेगा। नड्डा कुल्लू 7:15 बजे पहुचेंगे।
17 दिसंबर को जेपी नड्डा कुल्लू से दिल्ली के लिए हवाई मार्ग से प्रस्थान करेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours