पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब सरकार ने दूसरे चरण की ट्रेनिंग पूरे करके लौटे चार आईएएस अफसरों के नियुक्ति के आदेश जारी करने के साथ ही 44 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस आदेश के तहत, आईएएस अधिकारियों में नितेश कुमार जैन को एसडीएम सरदूलगढ़, सिमरनदीप सिंह को एसडीएम तरनतारन, अपर्णा एमबी को एसडीएम मालेरकोटला और अक्षिता गुप्ता को एसडीएम शहीद भगत सिंह नगर नियुक्त किया गया है।
पीसीएस अधिकारियों में लवजीत कलसी अतिरिक्त मुख्य प्रशासक बठिंडा डेवलपमेंट अथारिटी बठिंडा लगाते हुए एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) बठिंडा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जबकि नियुक्ति के लिए उपलब्ध नयन एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) श्री मुक्तसर साहिब, अमित महाजन को सचिव आरटीए जालंधर लगाते हुए एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) जालंधर का अतिरिक्त प्रभार, वरिंदर पाल सिंह बाजवा को एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) तरन तारन लगाते हुए एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) तरन तारन का अतिरिक्त जिम्मा, नवनीत कौर बल को ज्वाइंट कमिश्नर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (एमसी) लुधियाना, जश्नप्रीत कौर गिल को अतिरिक्त मुख्य प्रशासक पटियाला डेवलपमेंट अथारिटी पटियाला, मनजीत सिंह चीमा को एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) फाजिल्का तैनात किया गया है।
पूनम सिंह आरटीए बठिंडा में सचिव नियुक्त किया
पूनम सिंह को सचिव आरटीए बठिंडा लगाते हुए एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) बठिंडा का अतिरिक्त प्रभार, काला राम कंसल को एसडीएम धारकलां, जय इंदर सिंह को एसडीएम जालंधर-1, गुरसिमरन सिंह ढिल्लो को एसडीएम नकोदर, हरकिरत कौर चन्ने को एसडीएम रूपनगर, अंकुर महिंदरू को इस्टेट आफिसर ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवलपमेंट अथारिटी लुधियाना, स्वाति टिवाणा को एसडीएम निहाल सिंह वाला, हरप्रीत सिंह अटवाल को डिप्टी सेक्रेटरी स्थानीय निकाय, दीपक भाटिया को असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट टैक्स लुधियाना-1, मनजीत कौर को एसडीएम लोपोके, हरबंस सिंह-2 को इस्टेट ऑफिसर (प्लाॅट) ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथारिटी एसएएस नगर, अमरिंदर सिंह मल्ही को डिप्टी सेक्रेटरी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, बबनदीप सिंह वालिया को ज्वाइंट कमिश्नर एमसी पटियाला, कनू गर्ग को असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर (मुख्यालय) पटियाला नियुक्त करते हुए असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट टैक्स पटियाला का अतिरिक्त प्रभार व शिवराज सिंह बल को एसडीएम गढ़शंकर तैनात किया गया है।
विक्रमजीत को आरटीओ नवांशहर का भी प्रभार
विक्रमजीत सिंह पंथी को एसडीएम बंगा नियुक्त करते हुए आरटीओ शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गुरबीर सिंह कोहली को एसडीएम जगराओं, बलजीत कौर को एसडीएम रामपुरा फूल, सचिन पाठक को एसडीएम खडूर साहिब, व्योम भारद्वाज को एसडीएम टांडा, गुरसिमरनजीत कौर को असिस्टेंट कमिश्नर (जनरल) अमृतसर, गगनदीप सिंह को एसडीएम बुढलाडा, इरवान कौर को असिस्टेंट कमिश्नर (जनरल) गुरदासपुर, जश्नजीत सिंह को एसडीएम फगवाड़ा, गुरमंदर सिंह को एसडीएम खरड़, बालकरण सिंह को एसडीएम जलालाबाद, गुरदेव सिंह धम को एसडीएम दीनानगर, अजीत पाल सिंह को एसडीएम गीदड़बाहा, गुरमीत सिंह को एसडीएम जीरा, सुखराज सिंह ढिल्लो को एसडीएम रायकोट, रविंदर कुमार बंसल को एसडीएम बलाचौर, संजीव कुमार को एसडीएम बस्सी पठाना, मनजीत सिंह राजला को एसडीएम मानसा, बेअंत सिंह सिद्धू को एसडीएम फतेहगढ़ चूड़ियां, जसपाल सिंह बराड़ को एसडीएम फिरोजपुर, राजपाल सिंह सेखों को एसडीएम कलानौर और चेतन बुंगर को ज्वाइंट कमिश्नर एमसी लुधियाना लगाया गया है।
+ There are no comments
Add yours