Tuesday, July 2, 2024
Homeहमीरपुरहमीरपुर के स्वास्तिक बने सेना में लेफ्टिनेंट दादा ने देखा था सपना...

हमीरपुर के स्वास्तिक बने सेना में लेफ्टिनेंट दादा ने देखा था सपना पौते ने बनाया हकीकत

हमीरपुर, सुरेंद्र राणा: इंडियन मिलिटरी एकेडमी देहरादून से 2023 बैच में हिमाचल प्रदेश के 14 नौजवान भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने है। इनमें उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक तिलकराज शर्मा के बेटे स्वास्तिक शर्मा भी शामिल है। यह हमीरपुर के नादौन के लोअर अमरोह डाकघर गलोड़ निवासी है। स्वास्तिक के माता-पिता कविता शर्मा और तिलक राज भी पासिंग आउट परेड के साक्षी बने। स्वास्तिक शर्मा की 10वीं तक की पढ़ाई चंडीगढ़ से हुई। उनकी माता कविता शर्मा चंडीगढ़ में ही शिक्षक के तौर पर सेवाएं दे रही है।

स्वस्तिक शर्मा ने कहा कि व्यवस्थित तैयारी ने मुझे पहले परीक्षा पास करने और फिर साक्षात्कार को पास करने में मेरी मदद की। स्यास्तिक ने कहा अब कि मैं अपने कंधों पर अधिक जिम्मेवारियों का अनुभव करने के लिये उत्सक हूं।

स्वास्तिक के दादास्वर्गीय ब्रह्म दास का सपना था कि पौता सेना में जाकर देश की सेवा करें। ब्रह्म दास बॉम्बे में टैक्सी चलाने का काम करते थे और बचपन से ही स्वास्तिक को सेना की वीरता की कहानियां सुनाया करते थे उसी से स्वास्तिक में देश सेवा का जज्बा पैदा हुआ। लेकिन एक साल पहले ही ब्रह्म दास स्वर्ग सिधार गए लेकिन अब पौते ने दादा के सपने को पूरा कर दिखाया है, जिससे पूरे परिवार में उत्साह है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

129442
Views Today : 642
Total views : 444117

ब्रेकिंग न्यूज़