रामपुर : शिमला जिला के उपमंडल रामपुर के ननखड़ी क्षेत्र में भालू द्वारा 2 महिलाओं पर हमला करने का मामला सामने आया है। घायलों महिलाओं को रामपुर के खनेरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल महिलाओं की पहचान प्रवीणा पत्नी भजन दास व संगीता महेता पुत्री केदार मेहता निवासी गांव व डाकघर खुन्नी, ननखड़ी के रूप में हुई है।
घायलों को वन विभाग द्वारा फौरी राहत के रूप में 5-5 हजार रुपए जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि सैर करने निकलीं महिलाओं पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे उन्हें पांव व बाजू में चोटें आई हैं। वन विभाग रेंज अधिकारी ने मामले की पुष्टि की है।
+ There are no comments
Add yours