शिमला, सुरेंद्र राणा: शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत सुन्नी के पास सड़क हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई। हादसा किंगल बसंतपुर सड़क पर डुमैहर पंचायत क्षेत्र में पेश आया। बताया जा रहा है कि मजदूर मंडी से सुन्नी आ रहे थे। कढारघाट के पास गाड़ी अनिंयत्रित होकर 200 फीट खाई में जा गिरी।
हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में 13 लोग सवार थे। तीन मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक मजदूर की अस्पताल में मौत हो गई। हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं। इनका आईजीएमसी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान गुलाम हसन उम्र 43 पुत्र ज्वालुउद्दीन, शब्बीर अहमद पुत्र बशीर अहमद, तालिब उम्र 23 पुत्र शफी, फरीद दीदड पुत्र गुलादीदड निवासी ब्लटैगुनाड, तहसील एवं जिला कुलगाम जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी सुनील नेगी ने इसकी पुष्टि की है।
+ There are no comments
Add yours