पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब के विभिन्न जिलों में गुरुवार को झमाझम बरसात हुई। इससे दिन के तापमान में 6.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इससे पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में घनी धुंध का प्रकोप देखने को मिलेगा। हालांकि इस दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा। रात के तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जा सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के विभिन्न जिलों में गुरुवार को काफी बारिश हुई। बरसात से प्रदेश में ठंड बढ़ गई है। विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक मोहाली में 39.5 एमएम, रोपड़ में 45.5, एसबीएस नगर में 21.5, जालंधर में 5.5, फिरोजपुर में 0.5, लुधियाना में 8.0 और पटियाला में 6.0 एमएम बारिश हुई।
बारिश की वजह से प्रदेश की हवा साफ हो गई है और वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधर आ गया है। बुधवार को बठिंडा का एक्यूआई जहां 216 था, वहीं गुरुवार को 203 दर्ज किया गया। इसी तरह जालंधर का 208 से घटकर 165, खन्ना का 231 से 110, मंडी गोबिंदगढ़ का 204 से 82, अमृतसर का 198 से 167 और पटियाला का 133 से कम होकर 153 पहुंच गया। हालांकि पराली जलने के 13 मामले भी सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक सात मामले फाजिल्का के हैं।
+ There are no comments
Add yours