शिमला, सुरेंद्र राणा; एम्स बिलासपुर में सीनियर रेजिडेंट के 55 पदों पर भर्ती की जा रही है। एम्स प्रबंधन की ओर से इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 8 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसमें चार पद दिव्यांगों के लिए आरक्षित हैं। इनके लिए एम्स में 12 दिसंबर को साक्षात्कार होंगे। उम्मीदवार एम्स बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिक जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए आयु सीमा 45 साल है। उम्मीदवार का प्रदेश या केंद्रीय मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत होना चाहिए। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 590 और अन्य के लिए 1180 रुपये है। साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को सुबह 8:30 बजे एम्स पहुंचना होगा। यहां पर प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद साक्षात्कार होगा।
+ There are no comments
Add yours