पंजाब दस्तक: कनाडा (Canada) के वैंकूवर के व्हाइट रॉक इलाके में पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल के आवास के बाहर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. फेसबुक पर लॉरेंस बिश्नोई नाम के एक अकाउंट से सुनियोजित हमले में कुख्यात गिरोह की संलिप्तता की घोषणा की गई. ग्रेवाल को संबोधित एक पोस्ट में लिखा है, “हालांकि आप सलमान खान को एक भाई के रूप में मान सकते हैं, लेकिन अब आपके भाई के लिए यह जरूरी है कि वह आगे आए और आपको बचाए.
पोस्ट में आगे लिखा गया, “यह संदेश सलमान खान के लिए भी है- यह भ्रम न पालें कि दाऊद या कोई भी आपको हमसे बचा सकता है. सिद्धू मूसेवाला के निधन पर आपकी भावुक प्रतिक्रिया हमारी नजरों से बच नहीं पाई है. हम अच्छी तरह से जानते हैं कि वह किस तरह के व्यक्ति थे और उन्होंने किस तरह के अवैध संबंध बनाए रखे थे. विक्की के मिद्दुखेरा में रहने के दौरान आप उनके साथ काफी करीब से जुड़े रहे और इसके बाद आपने सिद्धू के लिए काफी दुख भी व्यक्त किया. आप अब हमारी जांच के दायरे में हैं. इसे एक टीजर समझें, किसी भी देश में शरण लेने के लिए स्वतंत्र महसूस करें, लेकिन ध्यान रखें, मौत के लिए वीजा की जरूरत नहीं होती.”
‘मूसेवाला की हत्या के बाद भी गई थी पोस्ट’
मई 2022 में लोकप्रिय पंजाबी गायक से नेता बने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ घंटों बाद कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली गई थी. हत्या में लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी सामने आया है. गोल्डी बराड़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जिम्मेदारी लेते हुए लिखा था, “वह और लॉरेंस बिश्नोई गैंग हत्या के पीछे थे. इससे पहले 7 अगस्त, 2021 को युवा अकाली दल के नेता विक्रमजीत सिंह मिद्दुखेड़ा उर्फ विक्की मिद्दुखेड़ा (33) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कहा गया कि मूसेवाला ने अपने प्रबंधक शगुनप्रीत सिंह को हत्या को अंजाम देने का निर्देश दिया था, हालांकि दावे अभी तक साबित नहीं हुए हैं.”
+ There are no comments
Add yours