शिमला, सुरेंद्र राणा: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश में मौसम बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 26 नवंबर से राज्य की ऊंची औमर मध्य पहाड़ियों में हल्की तीव्रता के साथ वर्षा शुरू होने की संभावना है। वहीं, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना है। 27 से 28 नवंबर तक राज्य में कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, मंडी, चंबा, कांगड़ा और शिमला के ऊपरी भागों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है। कुछ भागों में गरज के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है।
27 नवंबर से राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी होने के आसार हैं। स्थानीय लोगों व पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से मौसम के संबंध में जारी सलाह और दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।
+ There are no comments
Add yours