शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश सरकार की वन मित्र योजना में वन मित्र बनने का युवाओं के पास सुनहरा मौका है। वन मित्रों को वन विभाग में शामिल करने के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर से आरंभ होगी। इसके लिए आवेदन पत्र भरकर जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है। जनजातीय और दूरवर्ती क्षेत्रों के लिए अंतिम तिथि 15 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार वन विभाग की वेबसाइट या अपने निकटतम वन परिक्षेत्राधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया संबंधित अन्य सूचना के लिए आवेदनकर्ता वन परिक्षेत्राधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
18 से 25 साल तक के युवा आवेदन कर सकेंगे। प्रदेश की हर वन वीट पर एक वन मित्र होगा। जिसका काम वन रक्षा, प्लांट, नर्सरी की देखभाल, विभाग और लोगों में सामंजस्य रखना होगा। इसके लिए योग्यता जमा दो और हिमाचली बोनाफाइड होना जरूरी है।
ड्यूटी छह घंटे रहेगी और 10 हजार वेतन मिलेगा। फार्म भरने के बाद इनकी छंटनी होगी और बाद में फिजिकल टेस्ट होगा। साक्षात्कार भी होगा। मुख्य अरण्यपाल मंडी अजीत ठाकुर ने बताया कि भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू है।
+ There are no comments
Add yours