शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 से 1 अप्रैल तक छह वर्ष की आयु पूरी करने वाले बच्चों को पहली कक्षा में दाखिला मिलेगा। शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है।
बीते दिनों हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया था। शिक्षा सचिव राकेश कंवर की ओर से इस बाबत प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को भी पत्र जारी किया गया है। नये शैक्षणिक सत्र से इस फैसले को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
+ There are no comments
Add yours