Punjab News: 21 IPS समेत 31 पुलिस अधिकारियों का तबादला, तीन जिलों के पुलिस कमिश्नर, सात के एसएसपी बदले

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब सरकार ने राज्य पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए अमृतसर, जालंधर और लुधियाना के पुलिस कमिश्नरों को बदलते हुए कुल 31 पुलिस अधिकारियों के तबादला व नियुक्ति आदेश जारी किए। इन अफसरों में 21 आईपीएस अफसर हैं। सरकार ने सात जिलों- मोगा, बठिंडा, रूपगर, संगरूर, होशियारपुर, पठानकोट, मालेरकोटला के एसएसपी भी बदल दिए हैं।

गृह विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार, आईपीएस अधिकारियों में बी. चंद्रशेखर को एडीजीपी आधुनिकीकरण पंजाब चंडीगढ़, प्रवीण कुमार सिन्हा को एडीजीपी एनआरआई पंजाब एसएएस नगर और नीरजा वोरुवुरु को एडीजीपी साइबर क्राइम पंजाब एसएएस नगर नियुक्त किया गया है। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह को डीजीपी पंजाब को रिपोर्ट करने के कहा है। उनकी पोस्टिंग के आदेश बाद में जारी किए जाएंगे। राजेश कुमार जयसवाल को एडीजीपी इंटेलिजेंस-1 पंजाब एसएएस नगर और नीलभ किशोर को एडीजीपी एसटीएफ पंजाब की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह आईजी आंतरिक सुरक्षा पंजाब के पद पर तैनात हैं।

आईजी (इंटेलिजेंस) पंजाब जसकरण सिंह को मौजूदा कार्यभार के साथ एडीजीपी रूपनगर रेंज और एडीजीपी इंटेलिजेंस-2 पंजाब का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आईजी (टेक्निकल सर्विसेज पंजाब चंडीगढ़) प्रदीप कुमार यादव को उनके मौजूदा कार्यभार के साथ नई दिल्ली स्थित पंजाब भवन का रेजिडेंट कमिश्नर नियुक्त किया है। रूपनगर रेंज के आईजी रहे गुरप्रीत सिंह भुल्लर को नौनिहाल सिंह के स्थान पर अमृतसर का पुलिस कमिश्नर तैनात किया गया है, जबकि डीआईजी (प्रशासन) पंजाब डाॅ. एस. भूपति को डीआईटी जालंधर रेंज, लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू को डीआईजी प्रशासन पंजाब, जालंधर रेंज के डीआईजी स्वप्न शर्मा को जालंधर का पुलिस कमिश्नर और जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह को लुधियाना का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है।

आईपीएस अधिकारी अजय मलूजा को डीआईजी एसटीएफ बठिंडा रेंज, मोगा के एसएसपी जे. एलनचेजियन को एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब एसएएस नगर, हरमनबीर सिंह गिल को एसएसपी बठिंडा, रूपनगर के एसएसपी विवेक शील सोनी को एसएसपी मोगा, बठिंडा के एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना को एसएसपी रूपनगर, संगरूर के एसएसपी सुरेंद्र लांबा को एसएसपी होशियारपुर, होशियारपुर के एसएसपी सरताज सिंह चहल को एसएसपी संगरूर, पठानकोट के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख को एसएसपी मालेरकोटला, एआईजी (सीआईडी जोनल जालंधर) दिलजिंदर सिंह को एसएसपी पठानकोट, मालेरकोटला के एसएसपी गुरशरणदीप सिंह ग्रेवाल को कमांडेंट 36वीं बटालियन पीएपी बहादुरगढ़ पटियाला, एसएसपी (ईओडब्ल्यू) विजिलेंस ब्यूरो लुधियाना सूबा सिंह को एआईजी पीएपी जालंधर कैंट जालंधर, डीसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमृतसर परमिंदर सिंह भंडल को कमांडेंट आईएसटीसी कपूरथला, डीसीपी सिटी जालंधर जगमोहन सिंह को कमांडेंट पीआरटीसी जहां खेलां, कमांडेंट आईएसटीसी कपूरथला संदीप कुमार शर्मा को डीसीपी सिटी जालंधर, कमांडेंट पीआरटीसी जहां खेलां हरप्रीत सिंह मंदेर को डीसीपी इनवेस्टीगेशन अमृतसर, तरनतारन के एसपी इनवेस्टीगेशन विशालजीत सिंह को एआईजी एसटीएफ बाॅर्डर रेंज अमृतसर, एआईजी एसटीएफ बार्डर रेंज अमृतसर मुख्तियार राय को एआईजी एसटीएफ रूपनगर रेंज तैनात किया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours