आप सरकार लेती है दूसरों के काम का श्रेय, जाखड़ ने कहा सीएम मान बताए उनके विधायक स्वर्ण सिंह धुन पर नशा तस्करी का मामला दर्ज हुआ या नहीं, जाखड़

1 min read

चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा:  केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने कहा है कि केंद्र सरकार ने होशियारपुर और कपूरथला के मेडिकल कॉलेजों के लिए पंजाब को 60-40 के अनुपात में 467 करोड़ रुपये जारी किए हैं, लेकिन राज्य सरकार ने इन परियोजनाओं को जल्द पूरा करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी के विधायक स्वर्ण सिंह धुन के परिवार के सदस्य का नाम मादक पदार्थों की तस्करी में आने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को अपनी पार्टी का पक्ष स्पष्ट करने की चुनौती दी है।
केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने कहा है कि आप सरकार सभी नैतिक मूल्यों को दरकिनार कर केंद्र सरकार की परियोजनाओं का श्रेय ले रही है, जबकि राज्य सरकार ने अपना एक भी बड़ा प्रोजेक्ट पूरा नहीं किया है।
पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सोम प्रकाश और सुनील जाखड़ ने कहा कि आप सरकार तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है और लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
इस मौके पर सुनील जाखड़ ने आप विधायक स्वर्ण सिंह धुन के खिलाफ 2002 में हरिके थाने में तस्करी के मामले में दर्ज एफआईआर की कॉपी दिखाई और कहा कि आज विधायक अपने उस रिश्तेदार से संबंधों से इनकार कर रहे हैं, जो 1 किलो हैरोईन के साथ पकड़ा गया था। लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या वह बताएंगे कि उनके विधायक के खिलाफ इसी संबंध में प्राथमिकी दर्ज की हुई थी जा नही।

जाखड़ ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री अपने प्रचार में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि जब राज्य को अच्छी सरकार की जरूरत है तो मुख्यमंत्री जनता के कर राजस्व का इस्तेमाल अपने प्रचार के लिए कर रहे हैं।
जाखड़ ने कहा कि 15 सितंबर को मुख्यमंत्री ने सरकार की औद्योगिक बैठक के मौके पर औद्योगिक फोकल प्वाइंटों पर 14 पुलिस चौकियां बनाने की घोषणा की थी, लेकिन आज भी रंगदारी, अपहरण और हत्या जैसी घटनाओं से समाज के सभी वर्ग प्रभावित हैं। व्यापारी वर्ग दहशत में जी रहा है।

केंद्रीय योजनाओं के बारे में बात करते हुए सोम प्रकाश ने कहा कि 1563 करोड़ रुपये से फगवाड़ा मुकेरियां सडक़ को चहुमार्गी करने का प्रोजेक्ट मंजूर हो चुका है। इसी तरह 411 करोड़ रुपये से तलवाड़ा मुकेरिया रेल लिंक बनाया जाना है। इसी तरह उन्होंने कहा कि जिस गुरु रविदास ऑडिटोरियम का श्रेय आप सरकार ले रही है, वह पिछली अकाली भाजपा और कांग्रेस सरकार के समय बन चुका है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours