पाक में धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़, श्री करतारपुर साहिब के पास मांस-मदिरा की पार्टी से सिखों में रोष

1 min read

पंजाब दस्तक: पाकिस्तान की परियोजना प्रबंधन इकाई (पीएमयू) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मोहम्मद अबू बकर आफताब कुरैशी की ओर से दी गई पार्टी विवादों में आ गई है। यह पार्टी पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब की दर्शनी ड्योढ़ी से 20 फुट की दूरी पर हुई। इसको लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुए हैं। इससे सिख समुदाय में भारी रोष है।

सूचना के अनुसार नवंबर की रात आठ बजे यह पार्टी शुरू हुई थी। इसमें पाकिस्तान के जिला नारोवाल के डीसी मोहम्मद शारूख, पुलिस अधिकारियों समेत विभिन्न समुदायों के 80 से अधिक लोगों के साथ शामिल हुए थे। इस पार्टी में शराब और मांस का सेवन जमकर हुआ। पार्टी में अलग-अलग अधिकारी नशे में झूमते नजर आए। यही नहीं श्री करतारपुर साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी गोबिंद सिंह भी नृत्य करने वालों के साथ थिरकते नजर आए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours