मांगें मानें वरना सड़कों पर उतरने से नहीं करेंगे परहेज

0 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल पेंशनर्ज फेडरेशन के प्रदेश महासचिव टीडी ठाकुर का कहना है कि प्रदेश के पेंशनर काफी समय से प्रदेश सरकार से लंबित देय लाभ देने की मांग कर रहे है। मगर सरकार की ओर से आज दिन तक कोई भी सुनवाई नहीं की गई है। जिस कारण पेंशनर निराश है।

पेंशनरों ने सरकार को चेताया है कि अगर शीघ्र पेंशनरों की लंबित लाभ जारी नहीं किए तो पेंशनरों को विवश होकर संघर्ष के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार के पास पेंशन, एरियर, ग्रेच्यूटी लीव इन कैशमेंट और तीन किस्तें महंगाई भत्ते की लंबित है।

सरकार की ओर से पेंशनरों की मांगों बारे कोई भी जबाव नहीं मिल पाया है। जबकि महांसघ लगातार आग्रह करता आ रहा है। उन्होंने दोबारा से मांगों को दोहराते हुए आग्रह किया है कि पेंशनरों के सभी तरह देय लाभ जो लंबित पड़े है, उन्हें तुरंत रिलीज किया जाए और डीए की तीनों किस्तें भी जारी की जाए, अन्यथा पेंशनरों को विवश होकर संघर्ष के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours