शिमला, सुरेंद्र राणा: राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर शिमला के होटल हॉलीडे होम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में मीडिया की भूमिका पर विचार विमर्श सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और अपने विचार सांझा किए।,
कार्यक्रम में मीडिया जगत के बदलते हुए स्वरूप को लेकर मंथन किया गया और किस तरह से सूचनाओं को आम जन तक पहुंचने मेंआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेहतरीन टूल के रूप में इस्तेमाल हो सकता है इसको लेकर विषय विशेषज्ञों ने अपने विचार सांझा किए और इसके दुष्प्रभावों को लेकर भी सचेत रहने को सलाह भी दी। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं और खामियों को उजागर करने में मीडिया एक अहम भूमिका अदा करता है। वहीं डिप्टी सीएम ने कहा कि हिमाचल के पत्रकारों के लिए पेंशन योजना पर भी सरकार काम कर रही है भविष्य में दिशा में सरकार आगे बढ़ेगी।
वही इस दौरान डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश आपदा के बाद पर्यटन के क्षेत्र में धीरे-धीरे उभर रहा है और सरकार भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है जिसमें हाल ही में सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले टेंपो ट्रैवलर और बसों के टैक्स में भी कटौती कर दी है ताकि पर्यटक हिमाचल का रुख कर सके।
+ There are no comments
Add yours