शिक्षा नीति के विरोध में एसएफआई, उपायुक्त कार्यालय के बाहर दिया धरना, प्रधानमंत्री का फूंका पुतला।

शिमला, सुरेंद्र राणा: नई शिक्षा नीति के विरोध में एसएफआई ने आज उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। एसएफआई का कहना है कि ये नीति निजी शिक्षा को बढ़ावा देने वाली है। छात्र संगठन ने इस दौरान नई शिक्षा नीति के विरोध में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका है।

एसएफआई के जिला सचिव कमल शर्मा ने कहा कि 2020 में कोविड के दौरान बिना किसी चर्चा के नई शिक्षा नीति को लागू किया गया। नई शिक्षा नीति निजीकरण को बढ़ावा देने वाली है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी 10 से 15 किलोमीटर के दायरे में स्थित स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है, जिसका सीधा सा मतलब है कि वहां पर निजी स्कूल खोलकर लूट की छूट दी जाएगी। इस नीति को शिक्षा का व्यापारीकरण कर कुछ लोगों को लाभ देने के लिए लाया गया है। ये शिक्षा नीति सरकारी शिक्षा को खत्म करने की साजिश है।एसएफआई इसे वापिस लेने की मांग कर रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours