किन्नौर; रिकांगपिओ की ओर जा रहे फल और सब्जियों से लदे ट्रक की सामने से आ रहे ट्रक के साथ टक्कर हो गई। जिससे दोनों ट्रकों में आग लग गई। फल और सब्जियों से लदा ट्रक एचपी 63 सी 2942 रिकांगपिओ की ओर जा रहा था। वहीं दूसरा ट्रक एचपी 25 सी 8026 शोंगटोंग से टापरी की ओर जा रहा था।
कल्पा में रल्ली पुल के पास एनएच पर दोनों ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसके बाद आग लग गई। हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ जिसे जिला अस्पताल रिकांगपिओ रेफर किया गया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। दोनों ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यातायात चालू है।
+ There are no comments
Add yours