कुल्लू: कुल्लू जिले की गड़सा घाटी में शियाह गांव के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक हरीश चंद निवासी हवाई कुल्लू अपने देवता जमदग्नि के साथ दशहरा उत्सव देखने आया था लेकिन घर नहीं लौटा। मंगलवार रात करीब 9:00 बजे यह हवाई में सड़क किनारे गिरा हुआ मिला।
इसे सिविल अस्पताल तेगूबेहड़ लाया गया। लेकिन करीब 11:00 बजे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के सिर व टांग में चोट लगी है। रात में जब इसे लोगों ने रास्ते में देखा तो परिजनों को जानकारी दी। परिजन युवक की हत्या का शक जता रहे हैं। एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।