दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री ‘मेरा युवा भारत’ निकाय की शुरुआत करेंगे। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक का भी उद्घाटन करेंगे।
क्या है माय भारत
मेरा युवा भारत यानी माय भारत (MY Bharat) एक स्वायत्त निकाय है, जो युवाओं को अपनी प्रतिभा और अपने सपने पूरे करने के लिए एक उचित मंच देगा। ताकि वे विकसित भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा सकें।
युद्ध स्मारक के बगल में बनेगा आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक : अनुराग
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक नई दिल्ली में युद्ध स्मारक के निकट बनाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक का शिलान्यास करेंगे।
+ There are no comments
Add yours