धर्मशाला: धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड एक बार फिर से चर्चा में रही। अपनी पहली गेंद फेंकते समय मोहम्मद सिराज ने खराब आउटफील्ड के बारे में कप्तान रोहित को इशारों में बताया। इसके अलावा कमेंटेटर रवि शास्त्री और हरभजन सिंह ने भी मैदान की खराब आउटफील्ड पर चर्चा की। मैच के दौरान कई खिलाड़ी डाइव लगाने से पूरी तरह से बचते हुए नजर आए। मोहम्मद सिराज जैसे ही मैदान में दौड़े तो उनके जूतों से मैदान की रेत उखड़ती हुई साफ नजर आई।
इस दौरान शायद मोहम्मद सिराज को रनिंग करने में कुछ दिक्कत हो रही थी। उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को आउटफील्ड की ओर इशारा करते हुए कुछ बताया। कमेंटरी कर रहे पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री और हरभजन सिंह ने भी धर्मशाला मैदान की आउटफील्ड पर सवाल खड़े किए। हरभजन सिंह ने कहा कि धर्मशाला मैदान में पहले हुए मैचों के मुकाबले इस बार आउटफील्ड पर घास बहुत ही कम है।
मैच के दौरान कई ऐसे मौके भी देखने को मिले, जब बाउंडरी की ओर जा रही गेंद को डाइव लगाकर आसानी से रोका जा सकता था, लेकिन खिलाड़ियों ने गेंद को बाउंडरी की ओर जाने दिया और डाइव लगाने से खुद को रोके रखा।
मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास दो मौके थे, जब वह डाइव लगाकर बाउंडरी की ओर जा रही गेंद को रोक सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। वहीं इसी दौरान कमेंटेटर बोले अच्छा किया बुमराह ने डाइव नहीं लगाई, नहीं तो उन्हें इंजरी भी हो सकती है, जोकि भारतीय टीम के लिए भारी पड़ सकती है।
हालांकि, कुछ खिलाड़ियों ने डाइव भी लगाई। श्रेयस अय्यर ने शानदार क्षेत्ररक्षण करते चौका बचाया। हालांकि, इस दौरान आउटफील्ड उखड़ गई। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही धर्मशाला मैदान की आउटफील्ड को खराब बताया जा रहा था। अफगानिस्तान के कोच और साउथ अफ्रीका के कप्तान ने भी उठाए थे। जोस बटलर और टॉम लाथम ने भी सवाल उठाए हैं।
+ There are no comments
Add yours