https://youtu.be/qPPtQjaeUIY?si=W8h4zFH1INEE3IuI
मोहाली, सुरेंद्र राणा: देश भर में नवरात्रि की धूम है, जगह-जगह मां दुर्गा के पूजा पंडाल सजे हुए हैं, तो वहीं विजयदशमी का त्यौहार भी करीब है, अलग अलग जगहों पर रामलीलओं का मंचन हो रहा है। मोहाली के वेव एस्टेट सेक्टर 85 और 99 में भी रामलीला के मंचन की शुरुआत हो गई है। इस मौके पर विधायक कुलवंत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। राम लीला व दशहरा कमेटी वेव एस्टेट सेक्टर 85 और 99 द्वारा आयोजित रामलीला के पहले दिन में काफी संख्या में लोग देखने पहुंचे।
विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन हमारी पुरातन संस्कृति को संजोए हुए हैं। काफी संख्या में युवा वर्ग राम लीला देखने आए हैं। हर पीढ़ी धर्म के साथ जुड़ी हुई है। नई पीढ़ी अपने पूर्वजों के संस्कारों को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें आज रामलीला की शुरुआत करने का अवसर मिला है उन्होंने इसके लिए कमेटी का आभार जताया है।
+ There are no comments
Add yours